February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी के बाद अब नीरज बंसोड की भी प्रतिनियुक्ति

Spread the love

After IAS Maninder Kaur Dwivedi, now Neeraj Bansod is also deputed

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी के बाद अब नीरज बंसोड भी प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे। 2008 बैच के IAS नीरज बंसोड को डिप्युटेशन के लिए पहले ही हरी झंडी मिल गयी थी, अब केंद्र सरकार ने उनका डिप्युटेशन के दौरान अप्वाइटमेंट भी कर दिया है। 2008 बैच के IAS और स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड केंद्र में कैबिनेट सेक्रिटिएट में डायरेक्टर बनाये गये हैं।

इसके लिए DOPT ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भी जारी कर दिया है। सेंट्रल में PMO और सेंट्रल सेक्रिटिएट को सबसे पावरफुल पोस्टिंग माना जाता है। लिहाजा, नीरज बंसोड को केंद्र में बड़ा ओहदा मिला है। नीरज बंसोड को केंद्र के लिए पहले ही क्लियरेंस मिल चुका था, अब उनकी पोस्टिंग का आर्डर भी जारी हो गया है।

देखें आदेश –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *