January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | गोबर के बाद अब गोमूत्र खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, 15 दिनों में मांगी रिपोर्ट, सीएम ने ली कृषि और ऊर्जा विभाग की बड़ी बैठक

1 min read
Spread the love

After cow dung, now Chhattisgarh government will buy cow urine, report sought in 15 days, CM took big meeting of Agriculture and Energy Department

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार गोबर के बाद अब गोमूत्र खरीदने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इस पर 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

बुधवार को कृषि और ऊर्जा विभाग की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बैठक में गोठान और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि बजट में हमने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया है। किस तरह से यहां कार्य किये जायेंगे, इसकी रणनीति बनाई गई है। गोबर की तरह गौमूत्र भी सरकार खरीदेगी, इस पर 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। सीएम ने कहा कि, बिजली विभाग में भी बहुत सारे सुधार करने हैं। उस मामले में विस्तार से चर्चा की गई है।

चुनाव के बाद सभी चीजों के दाम बढ़े –

कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान पर सीएम बोले- पांच राज्य के चुनाव तक के ही पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई, जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव पूरे हुए पेट्रोल-डीजल, एलपीजी, सीएनजी सब में भारी वृद्धि हो रही है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में कमी आई है, तो फिर महंगाई क्यों बढ़ रही है, ये सवाल है।

भाजपा में प्रदेश के नेताओं की उपेक्षा –

पूर्व सीएम रमन सिंह को पार्टी द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने पर कहा- दूध से जैसे मक्खी को निकाल कर फेंकते हैं, वैसे उनकी हालत हो गई है। प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी जी आती हैं, लेकिन प्रदेश के नेताओं को बैठक में नहीं बुलाया जाता। भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश के नेताओं की उपेक्षा हो रही है। मैं नहीं समझता कि यह उचित है।

खैरागढ़ की जनता हमें आशीर्वाद देगी –

खैरागढ़ उपचुनाव में रानी पद्मा देवी के कांग्रेस को समर्थन देने पर सीएम ने कहा- जो भी आये उनका स्वागत है। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कहा, लोगों से मुलाकात करनी है। पार्टी के जो कार्यक्रम चल रहे हैं उनका निरीक्षण करेंगे। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात होगी, पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात होगी। खैरागढ़ और छुईखदान में कार्यर्ताओं की बैठके होंगी। उपचुनाव में जीत के लिए हम लोग मेहनत कर रहे हैं। खैरागढ़ की जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी।

‘आप’ के प्रोफेसर पाठक पर कुछ नहीं बोले –

आम आदमी पार्टी से मुंगेली के प्रोफेसर पाठक को राज्यसभा में भेजने के निर्णय पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, कौन सी पार्टी किसको कहां भेजती है, यह उस पार्टी का निर्णय है। उसमें मुझे कुछ नहीं बोलना है।

शिकायतों के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर –

सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ में आम जनता की समस्याओं का निवारण सही समय पर नहीं करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और विभागों पर कसेगी लगाम। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अब सीधे की जा सकेगी शिकायत। जारी होगा टोल फ्री नंबर। रायपुर एसपी की तर्ज पर अन्य जिलों में भी जारी होंगे वॉट्सअप नंबर। लोग अपनी परेशानियों की सीधे भी कर सकेंगे शिकायत।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *