Cg Big News | नशे के खिलाफ कार्यवाही, 9 क्विंटल गांजे से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, करीब एक करोड़ कीमत
1 min read
कबीरधाम। नशे के खिलाफ चिल्फी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। 9 क्विंटल गांजे से भरा ट्रक पुलिस ने जब्त किया। वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि कबीरधाम जिले के चिल्फ़ी पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर की तरफ से एक आईशर ट्रक, जिसमें धान की भूसी भरी है में गांजा का परिवहन किया जा रहा, जिस पर तत्काल चिल्फी पुलिस ने सक्रियता पूर्वक नाकाबंदी के माध्यम से चेकिंग शुरू किया।
तभी संदिग्ध टाटा आईशर ट्रक को रुकवाकर घेराबंदी की गई, जिसमें तलाशी के दौरान 915 पैकेट गाजा खाकी रंग की टेप से लिपटा हुआ मिला। भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोरियों में भूसी भरकर गांजे को ढका गया था।
ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम मनोज कुमार निषाद पिता गोधन निषाद 29 वर्ष साकिन सारंगढ़ जिला रायगढ़ हाल मुकाम बरगद उड़ीसा का होना बताया। 9 क्विंटल 16 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ सहित ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि ज़ब्त किए गए गांजे की कीमत 91 लाख 61 हजार 100 रुपये व वाहन 10 लाख का हैं।
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहीं, आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजे को उड़ीसा से झांसी ले जाकर देश के विभिन्न स्थानों पर भेजा जाना था।
इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी स.उ.नी. गोविंद चंद्रवंशी चिल्फ़ी का सम्पूर्ण थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।