January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | भरभरा कर गिर पड़ा जिला अस्पताल में वार्ड सीलिंग का एक हिस्सा, इस स्थान पर कराया जाता है प्रसव

1 min read
Spread the love

 

बलरामपुर । जिला अस्पताल में ANC वार्ड में सिलिंग का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गनीमत है कि वार्ड खाली था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिला अस्पताल में निर्माण कार्य पूरा हुआ था, वहीं इसके बाद ही ANC वार्ड में हादसा हो गया। पंखे समेत सिलिंग का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय बलरामपुर में एक मात्र जिला अस्पताल है जहाँ जिले भर से लोग अपने उपचार के लिए आते हैं, जिला अस्पताल के अंदर वार्डों की स्थिति, जिला अस्पताल की बिल्डिंग के छत से पानी का रिसाव हो रहा है उसके नीचे कई वार्ड हैं जिसमे से एक वार्ड का नाम -“ए.एन.सी वार्ड क्र 1” है इस वार्ड में प्रसव हेतु उपयोग में लिया जाता है।

विगत कुछ दिनों से पहले माले के बाथरूम का पानी रिसाव होकर नीचे वार्ड में रिसाव हो रहा था। पानी रिसाव से सीलिंग छत अचानक से पूरी तरह गिर पड़ा गनीमत यह थी कि उस वक्त वहां पर कोई उपस्थित नही था। वरना उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकता था। इसमें स्पष्ट रूप से विभाग और निर्माण एजेंसी कि लापरवाही सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *