January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | 8 बड़ी ट्रेनें रद्द, यात्रियों को करना होगा फिर से दिक्कतों का सामना, जानियें क्यों लिया रेलवे ने यह फैसला !

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवंबर व दिसंबर में ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब फिर से 7 से 11 जनवरी के बीच पांच दिन के लिए रेलवे ने 8 गाड़ियों को रद्द कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों के साथ ही दूसरे जोनल मुख्यालय में भी रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर काम चल रहा है।

इसके चलते बिलासपुर जोनल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली गाड़ियां लगातार प्रभावित हो रही है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि 6 से 12 जनवरी तक भंडारा रोड स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम होगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, एवं इस खण्ड में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

ये हैं रद्द होने वाली गाड़िया –

1. 7 से 11 जनवरी तक दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

2. 7 से 11 जनवरी तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

3. 7 से 11 जनवरी तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

4. 7 से 11 जनवरी तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

5. 6 से 10 जनवरी को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड–इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6. 7 से 11 जनवरी तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7. 7 से 11 जनवरी बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8. 7 से 11 जनवरी तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

वही, 8 जनवरी को 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस को नागपुर एवं भंडारा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच 35 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *