Cg Big News | 5 किलो आईडी बम सुरक्षाबलों ने किया बरामद, एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी

5 kg ID bomb recovered by security forces, once again water on Naxalites’ plans
कांकेर। सुरक्षा जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने में सफलता हासिल की है, जहां 5 किलो आईडी बम को बरामद करके निष्क्रिय किया गया है।
आपको बता दे कि नक्सलियों की लगातार सक्रियता यहाँ देखी जाती रही है। कभी नक्सली यहां पर पेड़ों को काटकर मुख्य मार्ग को प्रभावित करते हैं, तो कभी सुरंग के रास्ते आईडी बमों को प्लांट करके ब्लास्ट करने की कोशिश करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अंतागढ़ से कोयलीबेड़ा मार्ग पर 5 किलो आई डी बम ब्लास्ट करने की नक्सलियों के द्वारा साजिश थी। जिसे समय रहते सुरक्षा बलों ने जब्त करके नाकाम कर दिया। पुलिस के मुताबिक यह घटना सिकसोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई है।