January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | 40 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा, 3 तस्कर गिरफ्तार, इस जिले में बड़ी कार्यवाही

1 min read
Spread the love

40 kg ganja police caught, 3 smugglers arrested, big action in this district

गरियाबंद। पुलिस ने 40 किलो गांजा के साथ कोटा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान जे आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाये जा रहें हैं जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है।

इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 मो.सा. जिसका नम्बर RJ20-BB-6386 और RJ20-ZS- 7344 है में 3 व्यक्ति सवार होकर भूरे रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर परिवहन करते मैनपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहें हैं की सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मौका पहुंचकर सूचना तस्दीकी की गई मुखबिर के बताए हुलिए के मोटरसाइकिल आने पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में रखे भूरे रंग के बैग में रखे समान के संबंध में पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया। उक्त बैग के अंदर प्लास्टिक के पैकेट में बंधे 04 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 137/2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौतम गावड़े, सउनि प्रहलाद ठाकुर प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० योगेश ठाकुर, डिगेश्वर साहू, अनिल अनन्त, महेंद्र कंवर, आलोक शर्मा, खेलावन साहू, रवि सोनवानी के साथ साथ स्पेशल टीम प्रभारी प्र०आर० अंगद राव वाघ, चूड़ामणि देवता, जयप्रकाश मिश्रा, आर० सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, रविन्द्र सिन्हा, हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

शाहरुख खान पिता सफीक मोहम्मद उम्र 28 साल निवासी अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान)

रईस मोहम्मद पिता साबरकी खान उम्र 32 साल निवासी ग्राम कनवास थाना अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान)

विष्णु पांचाल पिता प्रवहुलाल उम्र 52 साल निवासी अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *