Cg Big News | ताड़मेटला मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख रूपए का ईनामी माओवादी, भीमा मीनपा घटना समेत 11 वारदातों में शामिल
1 min read
सुकमा। ताड़मेटला मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर आई है। मारे गए नक्सली की पहचान मिलिशिया कमांडर भीमा था के रूप में हुई है, जिस पर 1 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भीमा वह नक्सली था, जिसने कोबरा सहायक कमांडेंट नितिन भालेराव की हत्या की थी। भीमा मीनपा घटना समेत 11 वारदातों में शामिल रहा। एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भीमा के शव के साथ एक भरमार बंदूक व आईईडी सामग्री बरामद किए जाने का दावा सुरक्षा बलों ने किया है। पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है। इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है।