January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BIG NEWS | 02 काले हिरणों की मौत, अलग-अलग वजह से गई दोनों की जान, वन विभाग के कार्यों पर कई बड़े सवाल

1 min read
Spread the love

02 blackbucks died, both died due to different reasons, many big questions on the works of the forest department

बलौदाबाजार। प्रदेश में 2 काले हिरण की मौत हो गई। इनमें से एक की मौत कुत्ते के हमले से हुआ है। एक अन्य हिरण की मौत डिहाड्रेशन से होने की बात सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दो हिरणों की मौत का मामला बारनवापारा अभ्यारण्य का है। बताया जा रहा है कि एक हिरण को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच खाया, गंभीर रूप से घायल हिरण की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य हिरण डिहाड्रेशन की वजह से मर गई।

इधर, एक साथ दो काले हिरणों की मौत से वन विभाग के कार्यों पर कई बड़े सवाल उठ रहे है। वहीं, अभी तक इस मामले में वरिष्ठ अफसरों के बयान सामने नहीं आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *