January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big New | राम के ननिहाल के रामभक्तों का दल अयोध्या रवाना, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

1 min read
Spread the love

CG Big New | A group of Ram devotees from Ram’s maternal home left for Ayodhya, CM showed the green flag

रायपुर। राम के ननिहाल के रामभक्तों का दल अयोध्या रवाना हुआ है। अयोध्या में छत्तीसगढ़ के रामभक्त लंगर चलायेंगे। मुख्यमंत्रीविष्णुदेव साय ने आज रायपुर के राममंदिर से कार्यकर्ताओं के दल को रवाना किया। छत्तीसगढ़ की तरफ से अयोध्या में 60 दिनों तकभंडारा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दर्शनार्थियों के भोजन पानी का प्रबंध किया जायेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या मेंभंडारे के आयोजन के लिए रामलला के ननिहाल से कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया।

छत्तीसगढ़ की 6 समितियां भंडारे का आयोजन करेगी। विधायक धरमलाल कौशिक को समिति का समन्वयक बनाया गया है। आपकोबता दें कि अयोध्या में छत्तीसगढ़ की तरफ से कई बार अलगअलग खेप में सामिग्री पहुंचायी गयी है। ट्रकों में भरकर जहां सुगंधितचावाल और हरी सब्जियों के अलावे चिकित्सकों और पारा मेडिकल की टीमें भी छत्तीसगढ़ से अयोध्या भेजी गयी है। वहीं अबछत्तीसगढ़ की तरफ से 60 दिन के भंडारे का भी प्रबंध किया जा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *