Cg Big Meeting | जंगलों में घुसकर माओवादियों को टारगेट करेगी फोर्स, केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार का एकदिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
1 min read
रायपुर। नक्सलियों के खिलाफ सिक्युरिटी फोर्सेज अभियान तेज़ करने जा रही है। पता चला है, बड़ी संख्या में फ़ोर्स घने जंगलों में घुसकर माओवादियों को टारगेट करेगी।
इसके लिए आज एक अहम बैठक होने जा रही। केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार इसमें मौजूद रहेंगे। रणनीतिक चर्चा के सिलसिले में वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार आज सुबह 10 बजे एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेगे। सुबह 10 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से नारायणपुर रवाना होंगे। वहां ITBP और BSF कैम्पो का जायजा लेंगे और जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे CRPF, BSF और ITBP के अधिकारियों की भी बैठक लेंगे।
बैठक में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। दोपहर 3 बजे वापस रायपुर लौटेंगे के. विजय कुमार और फिर यहां पुलिस के आलाधिकारियों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे। फिर देर शाम रूटीन फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।