दंतेवाड़ा । आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर से हड़कप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, ‘लोन वर्राटु’ अभियान से प्रभावित होकर 19 फरवरी को सीएनएन सदस्य पांडे कावासी ने आत्मसमर्पण किया था। महिला कारली पुलिस लाइन शांतिकुंज में रह रही थी, लेकिन आज देर शाम पांडे कावासी ने बाथरूम में दुप्पटे को सहारा बनाकर आत्महत्या कर ली है।
खबर से पुलिस लाइन शांतिकुंज में हड़कंप मच गया। मृतिका का शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने आत्महत्या क्यों की इसका ख़ुलासा नही हो पाया है। मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
