February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big Breaking | जोरदार IED धमाका, दोनों पैरों के उड़े चिथड़े, जवान की हालात गंभीर

Spread the love

Strong IED blast, rags on both legs, condition of jawan critical

बीजापुर। जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आकर CAF का एक जवान घायल हो गया। ब्लास्ट में जवान के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए। घायल को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मामला जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सीएएफ के जवान नेलसनार के हेमलापारा की तरफ एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने इंद्रावती नदी के किनारे पहले से ही IED प्लांट कर रखी थी। एरिया डोमिनशन के दौरान इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास जब जवान पहुंचे तो आरक्षक रामनाथ मौर्य का पैर IED के ऊपर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। ब्लास्ट में जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए, जिसके बाद साथी जवानों ने फौरन घायल को मौके से निकाल कर नेलसनार के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। जवान की स्थित बेहद गंभीर बनी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *