CG BIG BREAKING | राज्य सरकार ने किया 2 DSP का तबादला, जारी हुआ आदेश, देखियें नाम …

रायपुर । राज्य सरकार ने दो डीएसपी के ट्रांसफर किये हैं। 2013 बैच के DSP आरएन यादव को गैर कानूनी चिटफंड एवं वित्तीय कंपनियों के नियंत्रण प्रकोष्ठ बिलासपुर का सीएसपी बनाया गया है। आरएन यादव अभी बिलासपुर सिविल लाइन सीएसपी थे। वहीं 2015 बैच की स्नेहिल साहू को सीएसपी गैर कानूनी चिटफंड एवं वित्तीय कंपनियों के नियंत्रण बिलासपुर प्रकोष्ठ से सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर बनाया गया है।