CG BIG BREAKING | सात करोड़ 90 लाख रुपए के नकली नोट जब्त, 3 लोग गिरफ्तार, रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता
1 min read
जगदलपुर । जांजगीर-चांपा के 3 लोगों को पुलिस ने जाली नोट के साथ पकड़ा है। कोरापुट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। तीनों लोग सात करोड़ 90 लाख के जाली नोट को विशाखापट्नम की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान सुनकी पीएस पुलिस थाने का स्टाफ वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहा था।
Odisha: Three persons arrested in Koraput for possessing Rs 7.9 crores of fake currency.
"We found 4 trolley bags carrying fake currency in a car. During interrogation, accused told that these notes were printed in Raipur. We've seized 5 mobiles. Probe on," said police (02.03) pic.twitter.com/Eh4aPhLfKm
— ANI (@ANI) March 2, 2021
एसपी कोरापुट वरुण गुंटपल्ली के अनुसार छतीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के तीन व्यक्ति छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी04 एस 0545 की फोर्ड फीगो में 04 सूटकेस में 5 सौ रुपए के जाली नोट लेकर विशाखापत्तनम की ओर जा रहे थे। सुनकी पीएस पुलिस थाने का स्टाफ वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहा था।
चेकिंग के दौरान उक्त वाहन में रखे चार सूटकेस खुलवाए, तो उसमें 5 सौ रुपए के 1580 बंडल के जाली नोट बरामद हुए। प्रत्येक बंडल में 100 नोट थे। इतनी रकम मिलने पर जब पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके साथ के गिरोह के आकाओं ने रुपए उन्हें विशाखापत्तनम पहुंचाने को कहा गया था।
कोरापुट पुलिस ने वाहन, 5 मोबाइल कुछ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ इनके आईडी प्रूफ के अलावा 35 हजार नगद भी जब्त किया है। पुलिस इस बारे में और डिटेल खंगाल रही है और छत्तीसगढ़ पुलिस से भी सम्पर्क कर मामले की तह तक पहुंच जाली नोट के कारोबार में लगे गिरोह का पर्दाफाश करने की तैयारी में है।