January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big Breaking | 4 लाश मिलने से सनसनी, पत्नी लटकी फंदे पर, पति बच्चों का शव बिस्तर पर पड़ा, IG रवाना

1 min read
Spread the love

Sensation after finding 4 dead bodies, wife hanging on the noose, husband’s children’s body lying on the bed, IG left

तिल्दा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एक घर में 4 लोगों की लाश मिली है।

बताया जा रहा है कि जिनकी लाश मिली है, वो पति—पत्नी और 2 बच्चे हैं। ​फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फंदे से लटकती मिली पत्नी की लाश –

मिली जानकारी के अनुसार, पति और बच्चों की लाश बेड पर मिली है और पत्नी की लाश फंदे पर लटक रही थी। बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मृतक के भाई ने दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह से कमरे का दरवाजा नहीं खुला है। बताया जा रहा है कि मृतक किराने का व्यापारी है।

मौके के लिए रवाना हुए आईजी ओपी पॉल –

मृतकों की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी ने परिवार के लोगों की हत्या कर दी है। लेकिन फिलहाल पुलिस किसी प्रकार के बयान से बच रहे हैं। उनका यही कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगी। वहीं, IG ओपी पाल मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *