CG BIG BREAKING | 11 शिक्षकों सहित छात्रों की रिपोर्ट CORONA पॉजिटिव, स्कूल खुलते ही कोरोना का कहर, प्रशासन में हड़कंप
1 min read
राजनांदगांव | 11 महीनों बाद छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने का आदेश जारी किया और अब स्कूल-कालेज खुल चुके है| लेकिन अब स्कूल में कोरोना विस्फोट हो गया है| खबर है कि राजनांदगांव में एक स्कूल के 11 शिक्षक और 2 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है| इस खबर के बाद स्कूल प्रबंधन तथा प्रशासन में हड़कंप मच गया है|
दरअसल, सरकार के आदेश के बाद बच्चें स्कूल कालेज जानें की तैयारियों में जुट गए है| कुछ बच्चें जानें लगे है तो कुछ लोगों का परिवार अब भी घबराया हुआ है| लेकिन इससे पहले सब समान्तर होता कि युगांतर पब्लिक स्कूल में 13 लोगों के कोरोना पॉजेटिव आने की खबर मिल गई|
इनमें से 11 शिक्षक और 2 बच्चें शामिल हैं। सभी शिक्षक और बच्चे स्कूल में ही रेसिडेंसियल सुविधा के तहत रहते हैं। इनमें से पहले एक शिक्षक को कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिले थे, जिसके बाद ऐहितियातन रेसिंडेंसियल में रह रहे अन्य शिक्षक व बच्चों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया।
जानकारी मिली है कि सभी शिक्षकों और बच्चों की तबीयत ठीक है और उनका होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा है। किसी को घबराने की जरुरत नही है| विदित हो कि इससे पहले मोहल्ला क्लास में भी कई शिक्षक और बच्चें कोरोना संक्रमित हो चुके है|
बहरहाल, कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है। कोरोना को लेकर सीएमएचओ डाॅ. मिथिलेश चौधरी ने जिलेवासियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में निहायत जरूरी है कि लोग कड़ाई से कोविड गाइड लाइंस का कड़ाई से पालन करें। ऐसे में मास्क पहनना, हाथ साबुन से धोना जैसी गाइड लाइंस का पालन निहायत जरूरी है।