November 8, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big Breaking | पंचायत सचिवों की जल्द हो सकती है नियमितीकरण, सीएम ने किया कमेटी बनाने का ऐलान

1 min read
Spread the love

Panchayat secretaries may be regularized soon, CM announced to form a committee

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ शिक्षा संवर्ग एवं पंचायत सचिव संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ शिक्षा संवर्ग एवं पंचायत सचिव संघ ने पुरानी पेंशन बहाली पर सीएम भूपेश का भव्य अभिनंदन किया।

इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू की है। इसकी घोषणा की तो सोचा नहीं था इसका असर कितना बड़ा होगा। अब कर्मचारियों के बुढ़ापे का टेंशन खत्म हो गया। अगर पुराना वाला आ गया तो आपका नया पेंशन वाला फिर लागू हो जाएगा।

शिक्षकों को हमने हमेशा समर्थन दिया है। उन्होंने शिक्षाकर्मी परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग पर कहा कि हम अध्ययन करा लेते है, उसके बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार फैसला लेंगे। ऐसा न हो कि घोषणा कर दूं और उसे लागू ही न कर पाए। वहीं सीएम ने पंचायत सचिव को नियमित करने पर भी कमेटी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने पर फैसला लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *