कबीरधाम। शनिवार की सुबह बोड़ला नायब तहसीलदार और उनके 2 दोस्तों के लिए मौत लेकर आई। वही सड़क हादसे का शिकार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार, नायब तहसीदार सतीश कृषान 35 अपने दो दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए सुबह 6 बजे चिल्फी से धवईपानी निकले थे। इस दौरान रास्ते में रायपुर व जबलपुर नेशनल हाईवे पर आबकारी विभाग में गार्ड सुरेंद्र झारिया उर्फ चंदन मिल गया। पहचान का होने के चलते उसे भी गाड़ी में बिठा लिया। फिर सभी ढाबे पर पहुंचे और चाय पीने के बाद लौट रहे थे, गाड़ी सतीश ही ड्राइव कर रहे थे। तभी बगई पहाड़ के पास मोड़ पर सामने से आ रही ट्रक ने सरकारी वाहन को टक्कर मार दी।

घटनास्थल पर नायब तहसीलदार और उनके दो दोस्तों की मौत हो गई। वही गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। अनियंत्रित ट्रक भी पेड़ से जा टकराई और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना लोगों ने तत्काल 112 में दी। हादसे के बाद करीब 4 घंटे तक रास्ता जाम रहा, अभी भी पुलिस रास्ता बहाल करने में लगी है।
बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार सतीश के 2 साथी बाहर से उनसे मिलने पहुंचे थे, जिनकी इस सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस रिश्तेदारों से कांटेक्ट करने की कोशिश कर रही है।
कुछ समय में होने वाली थी शादी –
मृतक नायब तहसीलदार सतीश अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जिनकी कोरोना के दौरान बोड़ला में पोस्टिंग हुई। इनकी एक बहन भी है। कुछ समय पहले ही सगाई हुई थी। कोरोना की वजह से शादी टल गई थी, जो अभी होने वाली थी। इस खबर से परिवार में मातम पसर गया है। वहीं, प्रशासनिक लोग भी शोक व्यक्त कर रहे हैं।
