Cg Big Breaking | 3 आईएएस अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। राज्य शासन ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। राज्य शासन ने 3 आईएएस अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, रीता शांडिल्य को सचिव, तकनीकी, शिक्षा एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। नीलम महादेव एक्का को सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन राहत पुनर्वास आयुक्त एवं आयुक्त भू अभिलेख बनाए गए हैं। जबकि भुवनेश यादव विशेष सचिव उच्च शिक्षा बने रहेंगे।