Major accident at Raipur airport, state government helicopter, news of crash pilot’s death
रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने के चलते एक की मौत सामने आ रही है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर ऑफर तफरी का माहौल है।
बताया जा रहा है कि, ये हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ है। हादसे के दौरान हैलीकॉप्टर में दो पायलेट सवार थे, जिसमे को-पायलेट की मौत हो गई है और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।