Cg Big Breaking | कर्मचारी करेंगे Work From Home, 50 प्रतिशत लोगों को ही मिलेगी दफ्तर में एंट्री, राज्य सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें आदेश
1 min read
रायपुर । राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मंत्रालय, सचिवालय और अन्य विभागों में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे, बाकि कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
बता दे कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। बताया गया है कि विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अधीक्षक स्तर के अधिकारी सप्ताहिक रोस्टर के तहत काम करेंगे, जबकि बाकी के अधिकारी पूर्व की भांति ही आफिस आयेंगे।
कर्मचारियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि वो जहां तक हो सकें अपने वाहन से ही दफ्तर आयें। दरअसल, मंत्रालय बस से आने वाले कर्मचारियों की शिकायत थी कि बस में क्षमता से ज्यादा कर्मचारियों को बैठाया जाता है, जिसकी वजह से कर्मचारियों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।