November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big Breaking | छत्तीसगढ़ लॉकडाउन ?, मुख्यमंत्री की आपातकालीन बैठक समाप्त, होली पर आया निर्णय, मंत्री चौबे बोले …

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम भूपेश बघेल की आपातकालीन बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

बता दे कि इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में अभी लॉकडाउन का निर्णय नहीं लिया गया है। ज्यादा मरीजों वाले इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जायेगा।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने बताया कि लॉकडाउन जैसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पूरी छूट दी गई है। नाइट कर्फ्यू का निर्णय जिला प्रशासन का होगा। राज्य सरकार जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरी तैयारी कर चुकी है लेकिन जनता को भी नियमों का पालन करना होगा। नहीं मानने वालों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। होली के बाद एक और बैठक की जाएगी, जिसके बाद स्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा।

मीटिंग की मुख्य बिंदु –

1. होली को पूरे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा।

2. जिस इलाके में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम हो रहा है, वहां बहुत तेजी से वैक्सीनेशन बढ़ाना है।

3. जहां या जिस शहर में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था कम है, वहां व्यवस्था पूरी की जाएगी।

4. सरकार द्वारा मैन पावर और बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

5. प्रदेश में रात 9 के बाद शहरों में नो मैन्स लैंड होगा लागू।

6. नाइट कर्फ्यू अभी नहीं, लेकिन इसका निर्णय जिला प्रशासन पर पूरी तरह निर्भर करता है।

7. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव में समस्या गंभीरता से लिया गया है।

8. कोरोना संक्रमण की तेजी को देखते हुए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।

9. रात 9 बजे के बाद दुकानें और बाजार बंद होगी।

10. होटल रेस्टोरेंट 10 बजे तक चालू रहेंगे।

बता दे कि इस बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्लई, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी, आयुक्त स्वास्थ डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ.प्रियंका शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *