Cg Big Breaking | छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की पुष्टि, 50 की संख्या में मिले मरीज, AIIMS में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नई बीमारी Mucormycosis यानि ब्लैक फंगस की पुष्टि हो गई है। रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागरकर ने इसकी पुष्टि की है।
बता दे कि रायपुर के एम्स में 15 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती कराया गये हैं। शुरुवाती जांच में पता चला है कि रायपुर एम्स में भर्ती मरीजों में 8 की आंखों में इंफेक्शन है। जबकि बाकि बचे मरीजों के अन्य पार्टों में संक्रमण है, जिनकी जांच की जा रही है। वही, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने भी छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की जांच की जा रही है।
वही, पूरे प्रदेश में कोरोना के बाद ब्लैंक फंगस का शिकार हुए मरीजों की संख्या करीब 50 की है, जो अलग-अलग जिलों में है। हालांकि पूरी तरह से उन मरीजों की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। रायपुर एम्स में करीब 15 मरीजों के ब्लैक फंगस से प्रभावित होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।