Cg Big Breaking | ASI और हेड कांस्टेबल शहीद, पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने किया एंबुश लगाकर हमला

नारायणपुर। नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर एंबुश लगाकर हमला किया है। नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं।
वहीं, जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। बता दे कि जवान कड़ेमेटा और कड़ेनार कैंप के बीच सर्चिेंग पर निकले थे। आईटीबीपी 45 बटालियन के 1 हेड कॉन्स्टेबल औऱ ASI शहीद हुए हैं। वहीं मौके पर सर्चिंग के लिए DRG के जवानों का दल रवाना किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।