January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big Breaking | नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की घोषणा, 11 फरवरी को होगा मतदान

1 min read
Spread the love

CG Big Breaking | Announcement of urban body and Panchayat elections, voting will be held on February 11

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। नगरीय निकाय चुनाव का मतदान 11 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। वहीं, पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम –

22 जनवरी: सूचना का प्रकाशन और नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत।
28 जनवरी: नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि।
31 जनवरी: नाम वापसी की अंतिम तिथि।
11 फरवरी: मतदान।
15 फरवरी: मतगणना।

छत्तीसगढ़ में कुल 192 नगरीय निकाय हैं, जिनमें से 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगम, 54 नगर पालिका परिषद, और 124 नगर पंचायतों में से 114 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे।

पंचायत चुनाव का कार्यक्रम –

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे।

17 फरवरी: पहले चरण का मतदान।
20 फरवरी: दूसरे चरण का मतदान।
23 फरवरी: तीसरे चरण का मतदान।
मतगणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी।

फोर्स की उपलब्धता के आधार पर फैसला –

पंचायत चुनावों को तीन चरणों में आयोजित करने का निर्णय सुरक्षा बलों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अजय सिंह ने कहा कि सीमित फोर्स के कारण पंचायत चुनाव एक ही चरण में आयोजित करना संभव नहीं था।

CBSE परीक्षाओं से चुनाव पर कोई असर नहीं –

CBSE स्कूलों की परीक्षाओं के टकराव पर सवाल किए जाने पर अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि फरवरी में CBSE की परीक्षाएं होने के बावजूद शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी, क्योंकि उनकी संख्या सीमित है।

इस चुनावी प्रक्रिया से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *