रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कारण परीक्षाएं ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, जनरल प्रमोशन का लाभ किस-किस को मिलेगा। इन्हीं चर्चाओं के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि जिन स्टूडेंट्स ने अपनी फीस जमा नहीं की है, उन्हें जनरल प्रमोशन का फायदा नहीं मिलेगा।
दरअसल, यह निर्णय छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया है। जानकारी मिली है, ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी फीस स्कूलों में जमा नहीं की गई है, की संख्या दो लाख के करीब है। प्राइवेट स्कूल्स ने फैसला लिया है, कि ऐसे स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं होगी, न ही उन्हें टीसी और मार्कशीट दी जाएगी।
