January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BIG BREAKING | 11 जवान शहीद, नक्सलियों ने किया बड़ा IED ब्लास्ट, सीएम बोले – किसी को नहीं छोड़ेंगे .. 

1 min read
Spread the love

CG BIG BREAKING | 11 soldiers martyred, Naxalites did big IED blast, CM said – will not spare anyone..

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलयों ने वारदात को अंजाम दिया है. नक्लसलियों द्वारा लगाई की आईडी से 11 जवान शहीद हो गए हैं. घटना अरनपुर की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि एसपी ने की है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसमें डीआरजी के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

इस घटना में अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा, नक्सलियों के खिलाफ जंग अंतिम दौर में है, उनकी किसी भी करतूत को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *