Cg Assembly Session | सदन में दिखेंगे विपक्ष के तीखे तेवर, कांग्रेस विधायक की भी इस मुद्दे को उठाने की तैयारी
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। वही, आज सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्ष अपने तीखे तेवर दिखाने की तैयारी में है।
बता दे कि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा कवर्धा धार्मिक हिंसा को लेकर सरकार पर सवाल दागेगी। आज सदन में दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। इससे पहले आज प्रश्नकाल में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सवालों का जवाब देंगे।
प्रश्न काल में आज प्रधानमंत्री आवास योजना, सीटी स्केन की चोरी और सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का मुद्दा गूंज सकता है। वहीं शराब दुकान के संचालन, कोरोना के टेस्ट किट और स्वास्थ्यकर्मियों के खाली पड़े पदों का मुद्दा भी आज सदन में गूंज सकता है। आज ध्यानाकर्षण में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, रंजना साहू एयर पॉलुशन का मुद्दा उठायेंगे। वहीं कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ल मिनी राईस मिल और कृषि यंत्र खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठायेंगे।