April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg नियुक्ति Breaking | प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य न्यायाधीश, जानियें इनकी ख़ास बात …

Spread the love

 

रायपुर। प्रशांत कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे एक जून से अपना पदभार संभालेंगे। कानून मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। 31 मई को चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन के सेवानिवृत होने के बाद वे जिम्मेदारी संभालेंगे।

जानियें जस्टिस प्रशांत मिश्रा के बारें में –

जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने BSC एलएलबी करने के बाद 4 सितंबर 1987 को वकालत शुरू की। उन्होंने मध्यप्रदेश के जिला कोर्ट में अपनी प्रैक्टिश शुरू की, बाद में वो मध्यप्रदेश हाईकोर्ट और फिर छत्तीसगढ़ बनने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिश करते रहे। राजस्व और क्रिमिनल केस में दक्षता रखने वाले जस्टिस मिश्रा अतिरिक्त महाधिवक्ता के अलावे महाधिवक्ता की भी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में संभाल चुके हैं। 10 दिसंबर 2009 को उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। साल 2014 मेें वो जज नियुक्त किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *