Cg Amphotericin-B Allotted | बढ़ रहें ब्लैक फंगस के मामले, छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली दवा, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
1 min read
डेस्क । केंद्र ने बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एम्फोटेरिसिन-बी दवा की अतिरिक्त शीशियां आवंटित की हैं।
इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि राज्यों को एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 शीशियां आवंटित की गई हैं। यह आवंटन देश भर में चल रहे 11 हजार 717 मरीजों के इलाज को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
केंद्रीय मंत्री द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दावा की सबसे अधिक 7,210 शीशियां गुजरात को दी गई हैं और दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र को 6,980 शीशियाँ आवंटित की गईं हैं। इन्ही दो राज्यों में सबसे अधिक म्यूकोर्मिकोसिस के मामले हैं। छत्तीसगढ़ को 260 शीशियां दी गईं हैं। इससे पहले 24 मई को देश भर में दवा की अतिरिक्त 19,420 और 21 मई को 23,680 शीशियों का आवंटन किया गया था।
Additional 29,250 vials of #Amphotericin– B drug, used in treatment of #Mucormycosis, have been allocated to all the States/UTs today.
The allocation has been made based on the number of patients under treatment which is 11,717 across the country.#blackfungus#AmphotericinB pic.twitter.com/j0LyR6GLjH
— Sadananda Gowda ( Modi Ka Parivar ) (@DVSadanandGowda) May 26, 2021
बता दें कि ब्लैक फंगस के मामलों के कारण एम्फोटेरिसिन बी लिपोसोम इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ गई है। सरकार देश में एम्फोटेरिसिन-बी के उत्पादन में तेजी लाने के लिए प्रयास कर रही है। इसक साथ ही भारतीय कंपनियों के माध्यम से दवा की सात लाख शीशियों का आयात करने के तैयारी की जा रही है।
सरकार के अनुसार देश में जून माह में एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की 15 से 16 लाख शीशियां उपलब्ध होने की संभावना है।