January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Alcohol Ban News | छत्तीसगढ़ में होगी पूर्ण शराबबंदी ?, वाणिज्यिक कर भवन में बुलाई गई बैठक

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। सरकार द्वारा नवा रायपुर के वाणिज्यिक कर भवन में बैठक बुलाई गई। शराबबंदी पर सभी समाज एक राय नहीं हो सके।

दरअसल, बैठक में सिख, मुस्लिम व अन्य समाज के प्रतिनिधि पूर्ण शराबबंदी को नुकसान बताने लगे। वही पहले अफसरों ने भी शराबबंदी से होने वाले राजस्व नुकसान और अवैध कारोबार बढ़ जाने का खतरा बताया।

बता दे कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों की समिति बनाने की घोषणा जनवरी 2019 में की थी।

बैठक में आबकारी विभाग के सचिव निरंजन दास ने बताया-

कोरोनाकाल में ही शराब से 300 करोड़ रुपए की आय सरकार को हुई है। पूर्व में हरियाणा-आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू थी, उन्हें अपने कदम वापस खींचने पड़े हैं। कई राज्यों में शराब और दूसरे नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री बढ़ गई। अपराध बढ़ गए। ऐसी स्थिति में नुकसान है। बाद में समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *