March 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Accident | नेशनल हाइवे में भीषण हादसा, 2 सगे भाइयों की मौत

Spread the love

CG Accident | Horrific accident in National Highway, 2 brothers died

कोरिया। कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 43 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान अभिषेक साहू और अविनाश साहू के रूप में हुई है, जो तेंदुआ अवारापारा के रहने वाले थे और सब्जी का व्यापार करते थे।

हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनके पिकअप वाहन को सामने से टक्कर मार दी। घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल छोटू का इलाज जारी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। घटना से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है और मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *