December 4, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Accident Breaking | 4 लोगों की दर्दनाक मौत, करीब 10 हुए गंभीर रूप से घायल, एक ही परिवार के लोगों के साथ दर्दनाक हादसा

1 min read
Spread the love

Traumatic death of 4 people, about 10 were seriously injured, a painful accident with people of the same family

महासमुंद। जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। वही, इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 08 से 10 ग्रामीणों को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 2 महिला और 2 पुरूष शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना का ये मामला बसना थाना क्षेत्र का है। वही, बसना थानांतर्गत सरायपाली ब्लॉक ग्राम भालूकोना पझरा पाली में सड़क हादसा हुआ है। लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।

बसना थाना प्रभारी ने बताया ग्राम जमड़ी के रहने वाले ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम भालूकोना में आयोजित एकसिया निमंत्रण में शामिल होने रवाना हुए। ग्रामीण गंतव्य तक पहुंचते उससे पहले ही बीच रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ पलट गया। ट्रैक्टर के पलटते चीख पुकार मच गया। राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली में सवार दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों को चोट आई है, जिसमें 10 की हालत नाजुक है। वही इस दुर्घटना में 2 महिला और 2 पुरूष की मौत हो गई है। बसना थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत कार्य शुरू कर घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। मृतको की अभी शिनाख्त नही हो सकी है। प्राथमिक पूछताछ में सभी एक गांव और परिवार के ही लोग है, जो कि सड़क दुर्घटना के शिकार हुए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *