Cg Accident Breaking | यात्रियों से भरी पायल ट्रैवल्स फिर दुर्घटना का शिकार, एक और हादसे में 2 दिन पहले ही ड्राइवर-कंडक्टर की हुई थी मौत

सुकमा । पायल ट्रैवल्स की एक और बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। यात्रियों से भरी यह बस सुकमा से रायपुर जा रही थी लेकिन रास्ते में दरभा के पास दुर्घटना की शिकार हो गई।
बताया गया कि पायल ट्रैवल्स की बस यात्रियों को भरकर सुकमा से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान दरभा के पास सीधे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गया है। यह बस शाम 6 बजे सुकमा से निकली थी। फ़िलहाल किसी इंसान के हताहत की खबर नही है।
बता दे कि 2 दिन पूर्व भी पायल ट्रैवल्स की एक एक बस धमतरी के पास दुर्घटना ग्रस्त हुई थी, जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई।
लगातार बढ़ रहे बस हादसों से लोग घबराये हुए है। ख़ासकर लंबी दूरी तय करने वाली बसों की रफ़्तार काफी तेज होती है, जिस पर लग़ाम लगाना काफ़ी जरूरी है। नही तो यात्रियों को जान का ख़तरा बना रहेगा।