February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Accident Breaking | 5 महिलाओं की मौत, राजिम पुन्नी मेला जाने के दौरान भीषण सड़क हादसा, घटनास्थल में दर्दनाक मंजर

Spread the love

5 women killed, horrific road accident while going to Rajim Punni Mela, painful scene at the scene

रायपुर। राजिम पुन्नी मेला में शामिल होने जा रही महिलाओं की तेज रफ्तार कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में कार सवार 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार के चालक सहित 5 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरा घटनाक्रम रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज से राजिम में शुरू पवित्र राजिम कुंभ मेला में शामिल होने भिलाई सुभाष नगर की रहने वाली महिलांए जाईलों कार से रवाना हुई थी। कार में 9 महिलांए सवार थी।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार जाईलो कार अभनपुर के पास पहुंची ही थी, तभी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में जहां 5 महिलओं की मौके पर ही मौत होने की खबर है। वही, 04 अन्य महिला सहित चालक को गंभीर चोट आई है, जिन्हे पुलिस की मदद से रायपुर के मेकाहारा हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *