Cg Accident | दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, कैप्सूल वाहन ने रौंदा

Spread the love

3 people of same family died in painful road accident, capsule vehicle trampled

जांजगीर-चांपा। दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई हैं। जिले में एक सीमेंट मिक्सर ले जाने वाले कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार तीन ग्रामीणों को रौंद दिया है, जिसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कैप्सूल चालक वाहन लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ तीनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना के कारण मृतकों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए हैं। तीनों मृतक रिंगनी गाँव निवासी है और एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बिलासपुर- शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर राहैद के पास ये हादसा हुआ है। हादसे को अंजाम देकर केप्सूल वाहन का चालक तत्काल मौक़े से फ़रार हो गया। इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में लोगों के आने से परेशान ग्रामीणों ने आज के हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के साथ मिलकर चक्का जाम कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *