January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG ACCIDENT : 3 लोगों की मौत, नही रहे महिला, भांजा और भतीजी, बाइक भी जलकर खाक

1 min read
Spread the love

CG ACCIDENT: 3 people died, woman, nephew and niece no more, bike also burnt down

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में रविवार देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिला, उसका भांजा और भतीजी शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक भी जलकर खाक हो गई। जबकि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में बोलेरो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई। पुलिस ने इस बोलेरो चालक के खिलाफ FIR दर्ज की है। हादसा मेचका थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, नरहरपुर के ग्राम घोटियावाही निवासी राधा बाई मरकाम (58) अपनी बहन के बेटे राजेश मरकाम (24) और देवर की बेटी नेहा मरकाम (21) के साथ रविवार शाम करीब 5.15 बजे बाइक पर गरियाबंद के शोभा गांव जा रहे थे। तीनों को वहां एक छठी कार्यक्रम में शामिल होना था। अभी वे मेचका के नकटी नाला के पास पहुंचे थे कि मैनपुर से धमतरी की ओर आ ही तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही तीनों उछलकर दूर जा गिरे और बाइक में आग लग गई। हादसे में राधा मरकाम और राजेश मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और नेहा को गंभीर हालत में नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रात में उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरो चालक थनवार यादव मैनपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि वह भाग निकला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *