September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg 10th Board Exam 2021 | स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को मिलेगा न्यूनतम अंक, संतुष्टि नही है तो माशिमं ने बताया सेकेंड ऑप्शन, जानियें

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को न्यूनतम अंक देकर पास करने के निर्णय लिया है। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को असाइनमेंट जारी नहीं किया गया था। ऐसे में इन परीक्षार्थियों को न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया जाएगा, जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं होगा वह श्रेणी सुधार की परीक्षा में शामिल हो सकेगा।

माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गाेयल ने बताया कि 10वीं की परीक्षा को निरस्त करके इस बार असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे। यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं जारी किया या प्राेजेक्ट या प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है तो उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे। फिलहाल आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। कोरोना महामारी की परिस्थिति में सुधार के बाद नई समय सारिणी जारी की जाएगी।

ऐसे होगा मूल्यांकन –

सचिव प्रोफेसर वीके गाेयल ने बताया कि 10वीं का परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किए जा रहे हैं। इनमें 75 में से केवल 72 अंक मान्य होंगे। 70 अंक के प्रश्न पत्र में 68 अंक मान्य होंगे और 30 अंक के प्रोजेक्ट या प्रक्टिकल में अधिकतम 29 अंक ही मान्य होंगे।

ओपन स्कूल की परीक्षा भी स्थगित –

इधर, कोरोना के बढ़ते मामले के कारण छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की मुख्य अवसर परीक्षा 2021 की परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। राज्य ओपन की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मई से 15 जून तक प्रस्तावित थी। मामले में जानकारों का कहना है कि कोरोना के चलते छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं भी अब असाइनमेंट पद्धति से कराने पर विचार किया जा सकता है।

विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार कोविड-19 की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। वहीं तीसरी लहर के खतरे ने लोगों को और डरा दिया है। कहा जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी। कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 की दूसरी लहर में बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि अभी बच्चों में संक्रमण के मामले कम हैं लेकिन पिछली बार के मुकाबले इस बार बच्चों में ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अब तीसरी लहर का खतरा भी मंडराने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *