बड़े राहत पैकेज की केन्द्र जल्द ही घोषणा कर सकता है
1 min readदिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देश लॉक डाउन है। वित्त मंत्रालय ने नागरिकों और उद्योगों को राहत देने के लिए काम शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। जल्द ही केन्द्र बड़े राहत पैकेज की घोषणा कर सकता है।
वित्त मंत्री ने कहा आर्थिक पैकेज पर काम जारी है और शीघ्र इसकी घोषणा होगी। आईटीआर रिटर्न व पैन कार्ड आधार लिंकिंग की तारीख 30 जून कर दी गई है। टीडीएस पर ब्याज दर 18 प्रतिशत से 9 प्रतिशत कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के कारण भारत सहित पूरे विश्व में मंदी का माहौल है। हर देश अपने नागरिकों को आर्थिक रियायत व पैकेज दे रहा है। संकट की इस घड़ी में देशवासी केन्द्र सरकार से बड़े आर्थिक पैकेज की आस में है।