CBSE Board Exam 2021 | सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा ने बताई यह बात, स्टूडेंट्स, टीचर्स व पैरेंट्स के मन के कई सवाल का मिला जवाब
1 min read
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर लाखों स्टूडेंट्स, टीचर्स व पैरेंट्स के मन में कई सवाल हैं। इनमें से कुछ सवालों के जवाब केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद के दौरान दिए।
स्थगित होगी बोर्ड परीक्षा?
एक शिक्षक ने सवाल पूछा कि क्या सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को तीन महीने तक स्थगित किया जा सकता है? इसके जवाब में निशंक ने कहा कि परीक्षा तीन महीने स्थगित होगी या नहीं, इस बारे में अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन पहले जहां जनवरी-फरवरी में परीक्षाएं शुरू हो जाती थीं, इस बार ऐसा नहीं होगा।
निशंक ने बताया है कि फरवरी 2021 तक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। फरवरी के बाद कब परीक्षाएं ली जाएं, इस बारे में अभी विचार-विमर्श जारी है।
ऑनलाइन होगी बोर्ड परीक्षा?
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से पूछा गया कि जब पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है, तो परीक्षाएं ऑनलाइन क्यों नहीं ली जा सकतीं? केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि ‘अभी भी अंतिम छोर के बच्चों तक टेक्नोलॉजी की पहुंच नहीं हो पाई है। कई बच्चे ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर की सुविधा नहीं है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं कराई जा सकतीं। ये परीक्षा ऑफलाइन ही होगी।’
क्या प्री-बोर्ड परीक्षा ली जाएगी?
एक शिक्षक ने पूछा कि बच्चे नए पैटर्न से वाकिफ हो सकें, इसके लिए क्या कुछ समय के लिए स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘परीक्षाएं फरवरी तक स्थगित हो चुकी हैं। ऐसे में दो महीने का अतिरिक्त समय पहले ही मिल चुका है। इस समय का सदुपयोग कर बच्चों को नये पैटर्न से वाकिफ कराया जा सकता है। इसके लिए प्री-बोर्ड की जरूरत नहीं है।’