CBI FOR SUSHANT CASE : केंद्र ने दी मंजूरी, बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने की थी सिफारिश, फैंस बोले – ‘अब JUSTICE होगा, सीबीआई पर पूरा भरोसा’
1 min read
मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच CBI करेगी। बिहार सरकार की ओर से मंगलवार को की गई सिफारिश को केंद्र सरकार ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इस केस की जांच के लिए जल्द ही CBI की टीम गठित की जाएगी।
इससे पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार से बात कर सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने भी केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। वहीं इसके बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने चुनौती देते हुए कहा कि राज्य को इस तरह की सिफारिश करने का अधिकार नहीं है।
बता दें कि बिहार से आने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की शव 14 जून को उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने कहा था कि उनकी मौत आत्महत्या करने से हुई है। मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। लेकिन पिछले हफ्ते सुशांत के परिवार की ओर से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत से पैसा निकलवाने और मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है, जिसके बाद बिहार पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है।