January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

By Election Live | डाक मतपत्र के पहले राउंड की गिनती खत्म, सावित्री मंडावी 3397 वोट से आगे ..

1 min read
Spread the love

By Election Live | Counting of first round of postal ballot ends, Savitri Mandavi ahead by 3397 votes.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला थोड़ी ही देर में हो जाएगा। सावित्री मंडावी और ब्रह्मानंद नेताम के बीच मुकाबला।

पढ़ि‍ए लाइव अपडेट्स…

– 9.30 बजे: डाक मतपत्र के पहले राउंड की गिनती खत्म। बीजेपी को 1490, कांग्रेस को 3397, निर्दलीय को 1196 वोट मिले हैं।

– 9.00 बजे: 1907 वोटों से कांग्रेस आगे, पीजी कालेज में गिनती जारी

– 8.10 बजे: डाक मतपत्र की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे, कुल 548 डाक मतपत्र जारी हुए हैं।

– 8.00 बजे: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग शुरु, पोस्टल बैलेट की हो रही पहले गिनती, सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्‍कर –

256 पोलिंग बूथ में से 82 केंद्र नक्सल संवेदनशील तथा 17 अति नक्सल संवेदनशील केंद्र हैं और 23 मतदान केंद्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है। इस चुनाव में एक लाख 95 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं नक्सल इलाका होने की वजह से लगभग 6 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई थी। बता दें इस बार मतदान में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। इस बार उपचुनाव में 70,701 महिलाओं ने, जबकि 69,782 पुरुषों ने मतदान किया है। वैसे इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्‍कर देखने को मिलेगा। हालांकि इस सीट पर सात प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

वहीं कांग्रेस उम्‍मीदवार सावित्री मंडावी, भाजपा प्रत्‍याशी ब्रम्‍हानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। मतगणना का काम शासकीय पीजी कालेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगा और साढ़े 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं। 19 राउंड की काउंटिंग के बाद नतीजे साफ हो जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *