BREAKING : क्या छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा LOCKDOWN ?, दिन और तारीख निश्चित… स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर आशंका जाहिर की है, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना के फैलाव का खतरनाक स्टेज नजदीक आ गया है, अब तक छग इस स्थिति से बचा हुआ है।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रशासनिक अमले के साथ ही नागरिकों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है, अब कोरोना किससे होगा ये भी पता लगाना मुश्किल होगा। वहीं अस्पतालों में भी स्थिति भयावह है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।
तो क्या अब बाबा का यह बयान छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन बढ़ाने की ओर इशारा कर रहा है। बहरहाल, अभी कुछ कहा नही जा सकता आने वाला वक्त और सरकार का फैसला ही यह निश्चित करेगा कि प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3682 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 764 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2903 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।