BREAKING : राजधानी में शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकान, बिना मास्क के नहीं मिलेगा कोई सामान, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन… कलेक्टर व SSP संग व्यापारिक संगठन
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना महामारी के चलते हैं दुकानों के खुलने के समय को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है, जिसके अनुसार सभी दुकानें अब शाम 7:00 बजे तक ही खुलेंगी और केवल मास्क लगाने वालों को ही दुकान से सामान दिया जाएगा।
आपको बता दें कि व्यापारिक संगठन ने भी इस पर सहमति जताई है और यह भी कहा है कि यदि उनकी दुकान 7:30 बजे तक खुली मिले तो वह पुलिस कार्यवाही के लिए तैयार हैं।
दरअसल, व्यापारिक संगठनों ने जिला कलेक्टर व रायपुर SSP के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया है। रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रेडक्रोस हॉल में व्यापारिक संगठनों और प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर, SSP, निगम कमिश्नर, ADM, SDM समेत प्रशासन के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। बाजारों में मास्क अनिवार्य और सोशल डिस्टनसिंग का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।