ब्रेकिंग : लापता मासूम रूचिका की तलाश की गई तेज, गृह मंत्री ने लगाई फटकार, नदी-नालों और कुएं में गोता लगवा रही पुलिस

Spread the love

 

पत्थलगांव । गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की फटकार के बाद जशपुर पुलिस लापता मासूम रूचिका की तलाश तेज कर दी है। 4 साल की रुचिका के खोज में पुलिस आसपास के सभी नदी-नालों और कुएं में गोता लगवा रही है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बच्ची की तलाश में लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

आपको बता दें पत्थलगांव के महादेवटिकरा मोहल्ले से 4 साल की मासूम बच्ची बुधवार शाम से लापता है। परिजनों के मुताबिक बच्ची शाम को घर के पास ही खेल रही थी।

शाम ढलने के बाद काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन भी की लेकिन जब मासूम का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। घर के पास ही शराब की दुकान होने से परिजनों को बच्ची के साथ अन्होनी की आशंका सता रही है।

बुधवार से लापता बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं चल पाने पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर एसपी को फटकार लगाकार बच्ची की जल्द से जल्द तलाश करने को कहा है। गृह मंत्री ने कहा है कि जरुरत हो तो रायपुर से स्पेशल टीम भी भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *