BREAKING | छत्तीसगढ़ में होंगे स्कूल बंद, सीएम के साथ बैठक खत्म कर निकले स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट है। वही सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में बड़ी बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में सीनियर अफसरों के साथ जनता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक के बाद प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा बयान दिया है। मंत्री टेकाम ने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 रेट 4 प्रतिशत से अधिक होंगे वहां के स्कूल बंद किए जाएंगे उन्होंने कहा की पूरे राज्य की स्कूल बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है।
जिन- जिन जिलों में 4 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट होंगे। उन्हीं जिलों के स्कूल बंद किए जाएंगे, क्योंकि बच्चों की शिक्षा भी आवश्यक है और बोर्ड एग्जाम लिए जाएंगे जिसके लिए एग्जाम सेंटर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।