November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING : PSC प्रारंभिक परीक्षा का Result जारी, 3617 परीक्षार्थियों का चयन, मुख्य परीक्षा के लिए Online करना होगा आवेदन, इस Website पर देखें Result…

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3617 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए सभी को आनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि आनलाइन आवेदन को लेकर कोरोना संकट के मद्देनजर अभी विस्तृत जानकारी नहीं आई है। हालांकि उपयुक्त अभ्यर्थियों के नहीं मिलने की वजह से तय संख्या के अनुरूप चयन नहीं किया जा सका।

अलग-अलग केंद्रों में हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि 9 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा -2019 के लिए प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों में परीक्षा हुई थी। 18 अलग-अलग पदनाम के लिए कुल 242 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। पीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 3617 का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो सका है। हालांकि तय पद से 15 गुणा ज्यादा उम्मीदवारों के चयन का नियम है, लेकिन उस अहर्ता में परीक्षार्थी नहीं मिले। लिहाजा 3630 की जगह सिर्फ 3617 परीक्षार्थियों का ही चयन किया गया है।

पूर्व निर्धारित पदों में बढ़ोतरी कर दी गई

पीएससी 2019 में पहले 224 पदों के लिए ही अधिसूचना जारी की गयी थी, लेकिन बाद में पीएससी की संशोधित अधिसूचना में नायब तहसीलदार और सहायक जेल अधीक्षक के पूर्व निर्धारित पदों में बढ़ोतरी कर दी गई। जिसके बाद नायब तहसीलदार के 30 और सहायक जेल अधीक्षक के 9 पदों पर इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

15 डिप्टी कलेक्टर और 30 डीएसपी के पद

इस परीक्षा में 15 डिप्टी कलेक्टर और 30 डीएसपी के पद हैं। डिप्टी कलेक्टर के 15 पद में से 7 पद सामान्य वर्ग के लोगों के लिए होंगे। वहीं 2 सामान्य पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। 224 की जगह अब कुल 242 पदों के लिए इस प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

डीएसपी के 30 पदों में से 5 पद बैकलॉग के लिए भरे जाएंग
डीएसपी के 30 पदों में से 05 पद बैकलॉग के लिए भरे जाएंगे। 10 पद सामान्य वर्ग के लिए होंगे, वहीं 03 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। वित्त सेवा के अफसर के 11 पद होंगे, जबकि खाद्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और वाणिज्य कर विभाग में उप पंजीयक के सिर्फ एक- एक पदों पर भर्ती होगी।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

http://psc.cg.gov.in/pdf/RESULT/WER_SSPE_2019.PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *