November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING | तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचीं प्रियंका गांधी, हिरासत में सीएम भुपेश बघेल सहित कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता

1 min read
Spread the love

Priyanka Gandhi reached Tughlaq Road police station, big Congress leaders and workers including CM Bhupesh Baghel in custody

रायपुर। राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में वित्तीय जांच एजेंसी पूछताछ के बीच दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हल्का बल प्रयोग किया और राष्ट्रीय राजधानी में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं हटा दिया। इस दौरान ईडी का घेराव करने रायपुर से दिल्‍ली पहुंचे छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही, प्रियंका गांधी तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचीं है। हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्तान से मुलाकात कर उन्हें छुड़ाना चाहती है।

इस मौके पर सीएम भूपेश ने केंद्र पर जमकर निशाना है। उन्‍होंंने कहा, केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग कर रही है। अपने लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। केंद्र विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी दबने वाले नहीं है।

भूपेश बघेल ने कहा, सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी जब इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। दिल्ली पुलिस चाहे कितनी भी बैरिकेटिंग लगा ले और कितना भी प्रयास कर ले। सत्य को जीत होगी। उन्‍होंंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, कानून का राज कहां है। तानाशाही हो रही है।

बता दें कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में वित्तीय जांच एजेंसी पूछताछ को लेकर कांग्रेस आज देशव्‍यापी प्रदर्शन कर ईडी आफिस का घेराव कर रही है। इस प्रदर्शन में शामिल होने छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई दिग्‍गज नेता दिल्‍ली पहुंचे हैं।

इधर, रायपुर में भी कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ईडी आफिस का घेराव कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ हल्का बल प्रयोग किया और कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *