BREAKING | विशेष सत्र बुलाने मिली अनुमति, विधानसभा से जारी हुई अधिसूचना, राज्यपाल से कृषि मंत्री की मुलाकात सफल…
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कृषि संबंधी कानून लाने के लिए राजभवन से विधानसभा में विशेष सत्र की आहूत करने की अनुमति मिल गई है। इसके बाद विधानसभा से जारी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार 27 और 28 अक्टूबर को विशेष सत्र लगाया जाएगा।
राजभवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधान सभा का अष्टम् सत्र मंगलवार, दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ होकर बुधवार, दिनांक 28 अक्टूबर, 2020 तक रहेगा। इस सत्र में कुल 02 बैठकें होंगी। इस सत्र में शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे।
राज्यपाल अनुसुइया उइक़े से बुधवार को कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मुलाकात की थी, और यह मुलाकात अब सफल माना जा रहा है।